Zomato share price: जापान के सॉफ्टबैंक के स्वामित्व वाले वेंचर कैपिटल फंड एसवीएफ ग्रोथ (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड ने 8 दिसंबर को खुले बाजार लेनदेन के जरिये खाद्य वितरण कंपनी जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी बेच दी। एक्सचेंजों द्वारा प्रकाशित बल्क डील्स के आंकड़ों के अनुसार, एसवीएफ ग्रोथ (सिंगापुर) ने बचे हुए 9.35 करोड़ इक्विटी शेयर बेच दिये। ये शेयर 120.5 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचे गए। सौदे की कुल कीमत 1,127.5 करोड़ रुपये रही। इससे पहले इसी साल 20 अक्टूबर को उसने 111.2 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 9.35 करोड़ शेयर बेचे थे। इससे जोमैटो के शेयर पर दबाव देखने को मिला। ये स्टॉक 1.4 प्रतिशत गिरकर 120 रुपये पर आ गया।
Ant Group के स्वामित्व वाले एक अन्य विदेशी निवेशक Alipay Singapore Holding Pte Ltd भी पिछले महीने 29 नवंबर को अपने पूरे 29.6 करोड़ शेयर या 3.44 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर Zomato से बाहर निकल गई थी।
Pricol में भी बिकी हिस्सेदारी
NSE पर Pricol भी दबाव में रहा और 3.5 प्रतिशत गिरकर 341.1 रुपये पर आ गया। निजी इक्विटी फर्म PHI Capital Solutions LLP ने ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Pricol में 30.03 लाख शेयर 333.16 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचे। इसकी कुल कीमत 100.05 करोड़ रुपये रही है।
सितंबर 2023 तक, PHI के पास कंपनी में 5.73 प्रतिशत हिस्सेदारी या 69.84 लाख शेयर थे।
हालांकि, गोल्डमैन सैक्स इंडिया इसमें से अधिकांश शेयर खरीदे। इसने प्रिकोल में 2.37 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 28.94 लाख इक्विटी शेयर 333 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदे। इसका कुल मूल्य 96.39 करोड़ रुपये रहा।
बल्क डील के बाद जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने काफी एक्शन देखने को मिला। स्टॉक 11.67 प्रतिशत बढ़कर 68.90 रुपये पर बंद हुआ। जो जून 2009 के बाद का इसका उच्चतम स्तर है।
GMR Airports में GQG पार्टनर्स ने खरीदा स्टेक
जीक्यूजी पार्टनर्स इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड और गोल्डमैन सैक्स ट्रस्ट II ने गोल्डमैन सैक्स जीक्यूजी पार्टनर्स इंटरनेशनल अपॉर्चुनिटीज फंड के जरिये GMR Airports में 28.29 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं। ये कंपनी के पेड-अप इक्विटी के 4.7 प्रतिशत के बराबर है। उन्होंने 59.09 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 1,671.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
GQG पार्टनर्स एक इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी है जिसका मुख्यालय फ्लोरिडा में है।
इसके अलावा, नोमुरा इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड मदर फंड ने भी जीएमआर में 6.25 करोड़ इक्विटी शेयर या 1 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। वहीं स्टिचिंग डिपॉजिटरी एपीजी इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी पूल ने 58.20 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर जीएमआर में 3.4 करोड़ शेयर या 0.56 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)