Adani Group Stocks: म्यूचुअल फंड धीरे-धीरे अदाणी ग्रुप की कंपनियों में अपना निवेश कम कर रहे हैं, जो उनकी घटती दिलचस्पी का संकेत दे रहा है। म्यूचुअल फंडों ने अप्रैल महीने के दौरान कुल मिलाकर अदाणी ग्रुप की 8 सूचीबद्ध कंपनियों के 1,160 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेचे। अप्रैल महीने के दौरान उन्होंने इन 8 में 7 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई। सबसे अधिक बिकवाली अदाणी एंटरप्राइजेज में हुआ, जिसमें म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी 346 करोड़ रुपये से अधिक घटा दी। इसके बाद अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अंबुजा सीमेंट्स का स्थान रहा, जहां म्यूचुअल फंड मैनेजरों ने अपनी हिस्सेदारी क्रमश: 302 करोड़ रुपये और 241 करोड़ रुपये घटाई।