Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की हालत आज भी अच्छी नहीं दिख रही है। ग्रुप की सभी दस लिस्टेड कंपनियों के शेयर रेड जोन में हैं और छह स्टॉक्स तो 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर फिसल गए हैं। सिर्फ अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) और एसीसी (ACC) ही ग्रीन जोन में है। वहीं ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज की बात करें तो यह इंट्रा-डे में बीएसई पर 1611.30 रुपये तक आ गया था लेकिन फिर इस लेवल से यह 3 फीसदी से अधिक रिकवर होकर 1666 रुपये के भाव पर आ गया। वहीं दूसरी तरफ इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और Nifty 50 ग्रीन जोन में हैं। अडानी ग्रुप ने सोमवार को कंपनियों को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया था, लेकिन वह भी शेयरों की गिरावट को थाम नहीं पा रहा है।
Adani Group के सभी स्टॉक्स की स्थिति
Adani Enterprises: अडानी एंटरप्राइजेज लगातार चौथे दिन कमजोर हुआ है। इसके शेयर अभी तीन फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 1666 रुपये के भाव पर हैं लेकिन इंट्रा-डे में तो यह 1611.30 रुपये के भाव तक फिसल गया था।
Adani Green Energy: अडानी ग्रीन एनर्जी लगातार 10वें दिन टूटा है और 16 कारोबारी दिनों में तो सिर्फ एक ही दिन यह ग्रीन जोन में आया था। आज यह 5 फीसदी टूटकर 653.20 रुपये के लोअर सर्किट पर है।
Adani Wilmar: अडानी विल्मर लगातार तीसरे दिन आज कमजोर हुआ है। वहीं इसके पहले लगातार तीन दिन इसने अपर सर्किट छुआ था। फिलहाल यह 5 फीसदी टूटकर 393.60 रुपये के लोअर सर्किट पर है।
Adani Transmission: अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 5 फीसदी टूटकर 1077.55 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गए। लगातार चौथे दिन इसमें लोअर सर्किट लगा है।
Adani Power: अडानी पॉवर के शेयरों में पिछले 14 कारोबारी दिनों में सिर्फ एक दिन तेजी रही। आज लगातार चौथे दिन इसमें लोअर सर्किट लगा है। इसके शेयर 5 फीसदी टूटकर 148.30 रुपये के लोअर सर्किट पर हैं।
Adani Total Gas: अडानी टोटल गैस में लगातार 16वें कारोबारी दिन गिरावट है। फिलहाल यह 5 फीसदी की गिरावट के साथ 1135.60 रुपये के लोअर सर्किट पर है।
NDTV: एनडीटीवी के शेयर आज लगातार चौथे कारोबारी दिन कमजोर हुए हैं। लगातार दूसरे दिन आज इसमें लोअर सर्किट लगा है। फिलहाल यह 5 फीसदी टूटकर 188.35 रुपये के लोअर सर्किट पर है।
ACC: एसीसी के शेयरों में आज लगातार चार कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद हरियाली दिख रही है। इसके शेयर इंट्रा-डे में 0.81 फीसदी के उछाल के साथ 1838.25 रुपये पर पहुंच गए थे। फिलहाल यह लगभग फ्लैट 1823.35 रुपये पर है।
Ambuja Cements: अंबुजा सीमेंट्स के शेयर लगातार दूसरे दिन कमजोर हुए है। अभी यह करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 332.70 रुपये के भाव पर है।
ग्रुप का स्पष्टीकरण भी नहीं थाम पा रहा गिरावट
अडानी ग्रुप ने सोमवार को एक स्पष्टीकरण जारी किया था कि इसकी कंपनियों की बैलेंस शीट बहुत हेल्दी है और इसमें इंडस्ट्री को लीड करने की क्षमता, मजबूत कॉरपोरेट गवर्नेंस, सुरक्षित एसेट्स और मजबूत कैश फ्लो है। अडानी ग्रुप का कहना है कि एक बार बाजार स्थिर होता है तो सभी कंपनिां अपनी कैपिटल मार्केट स्ट्रैटजी का रिव्यू करेगी।