Credit Cards

Adani Group ने स्वतंत्र ऑडिट के लिए Grant Thornton को किया नियुक्त, क्या लौटेगा इनवेस्टर्स का भरोसा?

Adani hires independent auditor :  अडानी ग्रुप ने अपनी कुछ कंपनियों के स्वतंत्र ऑडिट के लिए अकाउंटैंसी फर्म ग्रांट थॉर्नटन को नियुक्त किया है। शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट के अडानी ग्रुप के स्टॉक्स और बॉन्ड्स पर खासा दबाव बना हुआ है। हालांकि, इस विवाद में यह नियुक्ति अडानी ग्रुप का अपने बचाव की दिशा में पहला बड़ा प्रयास है

अपडेटेड Feb 14, 2023 पर 9:46 AM
Story continues below Advertisement
Adani Group : अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुआई वाले समूह ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था, लेकिन इनवेस्टर्स की आशंकाएं बनी रहीं

Adani hires independent auditor :  अडानी ग्रुप ने शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के दावों को खारिज करने की कवायद के तहत अपनी कुछ कंपनियों के स्वतंत्र ऑडिट के लिए अकाउंटैंसी फर्म ग्रांट थॉर्नटन (Grant Thornton) को नियुक्त किया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट से मंगलवार, 14 फरवरी को यह बात सामने आई है। शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट के अडानी ग्रुप के स्टॉक्स और बॉन्ड्स पर खासा दबाव बना हुआ है। हालांकि, इस विवाद में यह नियुक्ति अडानी ग्रुप का अपने बचाव की दिशा में पहला बड़ा प्रयास है। हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक में हेराफेरी और ऑफशोर टैक्स हैवन्स के अनुचित इस्तेमाल का आरोप लगाया था।

120 अरब डॉलर कम हुई वैल्युएशन

अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुआई वाले समूह ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था, लेकिन इनवेस्टर्स की आशंकाएं बनी रहीं। ग्रुप की सात लिस्टेड कंपनियों की वैल्युएशन पिछले तीन सप्ताह में 120 अरब डॉलर कम हो गई थी।


Adani Group : सरकार इनवेस्टर्स को ज्यादा सुरक्षा देने के लिए कमेटी बनाने को तैयार, SC को सौंपेगी मेंबर्स के नाम

अडानी ग्रुप ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद वह लीगल कंप्लायंस, रिलेटेट पार्टी ट्रांजेक्शन और इंटरनल कंट्रोल से जुड़े मुद्दों के स्वतंत्र आकलन पर विचार कर रही है। अब Grant Thornton की नियुक्ति की खबर सामने आई है।

क्या ऑडिट करेगी कंपनी

सूत्रों ने कहा कि अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों के स्वतंत्र ऑडिट के लिए Grant Thornton को नियुक्त किया गया है। एक अन्य सूत्र ने कहा कि ग्रांट थॉर्नटन यह देखेगी कि अडानी ग्रुप में रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शंस में कॉर्पोरेट गवर्नेंस के मानकों का पालन किया जाता है या नहीं। इस खबर पर ग्रांट थॉर्नटन और अडानी ग्रुप से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Adani Group के शेयरों में नहीं थम रही बिकवाली, इन दो वजहों से और बिगड़ा सेंटिमेंट

अडानी ग्रुप ने सोमवार को इनवेस्टर्स को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उसके पास पर्याप्त कैशफ्लो है, कारोबारी योजनाएं पूरी तरह वित्तपोषित हैं और उसका “शेयरहोल्डर्स को शानदार रिटर्न देने के लिए अपने पोर्टफोलियो की क्षमता पर भरोसा बरकरार है।”

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।