Adani Group Stocks rocketed: एग्जिट पोल के अनुमानों पर अदाणी ग्रुप के शेयर बने रॉकेट,₹20 लाख करोड़ के करीब पहुंचा मार्केट कैप

Adani Group Stocks rocketed: एग्जिट पोल के रुझानों के हिसाब से केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। इसका असर आज पूरे मार्केट पर दिख रहा है और धड़ाधड़ शेयरों की खरीदारी हो रही है। अदाणी ग्रुप की बात करें तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। ग्रुप के सभी शेयर रॉकेट बन गए और इसके चलते ग्रुप की लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप मिलाकर 20 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है

अपडेटेड Jun 03, 2024 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की दस कंपनियां घरेलू मार्केट में लिस्टेड हैं और ये सभी आज ग्रीन हैं।

Adani Group Stocks rocketed: एग्जिट पोल के रुझानों के हिसाब से केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। इसका असर आज पूरे मार्केट पर दिख रहा है और धड़ाधड़ शेयरों की खरीदारी हो रही है। अदाणी ग्रुप की बात करें तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। ग्रुप के सभी शेयर रॉकेट बन गए और इसके चलते ग्रुप की लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप मिलाकर 20 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के शेयरों का मार्केट कैप करीब 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट जारी होने से पहले इसका मार्केट कैप करीब 24 लाख करोड़ रुपये था। फरवरी 2023 के आखिरी में इसका मार्केट कैप गिरकर 7 लाख करोड़ रुपये के नीचे आ गया था।

स्टॉकवाइज Adani Group Stocks की स्थिति

अदाणी ग्रुप के सभी स्टॉक्स की बात करें तो इस समय सबसे अच्छी तेजी अदाणी पोर्ट्स और अदाणी पावर में दिख रही है। यहीं नीचे ग्रुप के सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और उसमें तेजी की डिटेल्स दी जा रही है।

अदाणी ग्रुप स्टॉक्स BSE पर आज बंद भाव (तेजी) इंट्रा-डे हाई
Adani Enterprises ₹3645.35 (6.86%) ₹3743.00
Adani Ports ₹1585.00 (10.25%) ₹1607.95
Adani Green Energy ₹2037.65 (6.39%) ₹2173.65
Adani Energy Solutions ₹1222.05 (8.84%) ₹1249.00
Adani Wilmar ₹368.35 (3.51%) ₹382.00
Adani Power ₹875.00 (15.64%) ₹896.75
Adani Total Gas ₹1119.85 (7.77%) ₹1197.95
ACC ₹2677.45 (5.16%) ₹2717.40
Ambuja Cements ₹670.60 (5.72%) ₹676.65
NDTV ₹263.25 (6.15%) ₹274.90


कंपनियों की कारोबारी स्थिति

मई 2024 में अदानी पोर्ट्स ने 35.8 एमएमटी कार्गो वॉल्यूम हैंडल किया जो सालाना आधार पर लगभग फ्लैट रहा। कंपनी के मुताबिक अप्रैल और मई में उसे लगभग 6 एमएमटी कार्गो वॉल्यूम का नुकसान हुआ लेकिन कारोबार फिर से शुरू हुआ है तो आने वाले महीनों में इस नुकसान की भरपाई हो जाएगी। कंपनी के मुंद्रा बंदरगाह पर मई में 17.6 MMT (मिलियन मीट्रिक टन) कार्गो वॉल्यूम रहा जो देश के किसी भी पोर्ट पर एक महीने में सबसे अधिक है।

हाल ही में अदाणी पोर्ट्स ने जो बिजनेस रोडमैप पेश किया था, उसमें अदाणी पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2024-29 में अपनी EBITDA सालाना 18 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। अब बाकी कंपनियों की बात करें तो 30 मई को ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज वित्त वर्ष 2027 तक ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन शुरू करने की दिशा में अपनी क्षमता बढ़ाने के रास्ते में बीच में पहुंच गई है। इसके अलावा नवी मुंबई हवाई अड्डा मार्च 2025 तिमाही तक चालू हो जाएगा। अदाणी ग्रीन की बात करें तो इसने अपने 2030 पावर कैपेसिटी के लक्ष्य को 45 गीगावाट से बढ़ाकर 50 गीगावाट कर दिया है जिसमें 5 गीगावाट का हाईड्रो टारगेट शामिल है।

Vilas Transcore IPO Listing: ट्रांसफॉर्मर के पार्ट्स बनाने वाली विलास की धांसू लिस्टिंग, 46% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।