Adani Group Stocks: अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में गुरुवार 3 अगस्त को जोरदार तेजी देखी गई। ग्रुप की शेयर बाजार में सूचीबद्ध 10 में से 8 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक तेजी अदाणी पावर (Adani Power) के शेयरों में देखी गई, जो बीएसई पर 3.10 फीसदी बढ़कर 276 रुपये के भाव पर बंद हुआ। ग्रुप की दोनों सीमेंट कंपनियों- एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) के शेयरों में भी गुरुवार को अच्छी तेजी देखी गई और ये क्रमश: 2.76 फीसदी और 2.44 फीसदी की तेजी देखी गई।