Adani Group Stocks: अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने 24 जनवरी को अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट पेश की थी। तब से लेकर अब तक अदाणी ग्रुप के शेयर इस झटके से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। अगर हम पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो ग्रुप की दस लिस्टेड कंपनियों में से सिर्फ दो ही ग्रीन जोन में बंद हुए जिसमें से एक में तो आधे फीसदी से भी कम मजबूती रही। हिंडनबर्ग के झटके के बाद से अदाणी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों में लगातार कई दिनों कर लोअर सर्किट लगने लगा। यहां अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों का पूरा हिसाब दिया जा रहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ग्रुप की कंपनियों के शेयर कितने निचले स्तर तक फिसले थे और उस लेवल से अब तक कितना रिकवर हुआ है।
