Adani group stocks : अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। अदाणी एंटरप्राइजेज करीब 4 फीसदी चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना, अदाणी पावर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। साथ ही अदाणी ग्रीन 9 फीसदी की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। क्यों दौड़ रहे हैं अदाणी ग्रुप के शेयर यह बताते हुए सीएनबीसी आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि सेबी ने जांच के बाद गौतम अदाणी और अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी है। हिंडनबर्ग के आरोपों की जांच के बाद क्लीन चिट दी गई है। इस बीच गौतम अदाणी ने कंपनी के आगे के प्लान पर बात करते हुए कहा है कि क्षमता विस्तार पर अगले 5 सालों में 15-20 अरब डॉलर खर्च करने की योजना है। क्षमता विस्तार पर सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ेंगे।