Get App

Adani group stocks: अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी, अदाणी एंटरप्राइजेज बना निफ्टी का टॉप गेनर

Adani group stocks: सेबी ने जांच के बाद गौतम अदाणी और अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी है। हिंडनबर्ग के आरोपों की जांच के बाद क्लीन चिट दी गई है। इस बीच गौतम अदाणी ने कंपनी के आगे के प्लान पर बात करते हुए कहा है कि क्षमता विस्तार पर अगले 5 सालों में 15-20 अरब डॉलर खर्च करने की योजना है। क्षमता विस्तार पर सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 3:18 PM
Adani group stocks: अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी, अदाणी एंटरप्राइजेज बना निफ्टी का टॉप गेनर
अदानी एंटरप्राइज में भी जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। 30 सितंबर को PM मोदी नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं

Adani group stocks : अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। अदाणी एंटरप्राइजेज करीब 4 फीसदी चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना, अदाणी पावर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। साथ ही अदाणी ग्रीन 9 फीसदी की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। क्यों दौड़ रहे हैं अदाणी ग्रुप के शेयर यह बताते हुए सीएनबीसी आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि सेबी ने जांच के बाद गौतम अदाणी और अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी है। हिंडनबर्ग के आरोपों की जांच के बाद क्लीन चिट दी गई है। इस बीच गौतम अदाणी ने कंपनी के आगे के प्लान पर बात करते हुए कहा है कि क्षमता विस्तार पर अगले 5 सालों में 15-20 अरब डॉलर खर्च करने की योजना है। क्षमता विस्तार पर सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ेंगे।

अदानी पावर में फुल एनर्जी

अदानी पावर में फुल एनर्जी देखने को मिल रही है। आज स्टॉक एक्स स्टॉक स्प्लिट के बाद ट्रेड कर रहा है। 10 रुपए के फेस वैल्यू के मुकाबले शेयर 2 रुपए में स्प्लिट हुआ है। अदानी पावर पर मॉर्गन स्टैनली भी बुलिश है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2033 तक कैपेसिटी और EBITDA अनुमान में 2.5 गुना और 3 गुना की बढ़त होगी। इसने स्टॉक पर Overweight कॉल देते हुए 818 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें