अदाणी ग्रुप (Adani Group) अगले 3 महीनों में अपनी ज्वाइंट वेंचर कंपनी 'अदाणी विल्मर (Adani Wilmer)' में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर फैसला कर सकता है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने शुक्रवार 1 दिसंबर को ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO), जुगेशिंदर सिंह के हवाले से यह जानकारी दी। अदाणी विल्मर, अदाणी ग्रुप और सिंगापुर की विल्मर इंटरेनशनल की संयुक्त हिस्सेदारी वाली कंपनी है। जुगेशिंदर सिंह ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "हम फिलहाल यह आकलन कर रहे हैं कि विल्मर की हिस्सेदारी बरकरार रखी जाए या बेच दी जाए।"