Adani-Hindenburg Case: अदाणी ग्रुप और अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च मामले में सेबी ने हिंडनबर्ग को 'कारण बताओ नोटिस' भेजा है। बाजार नियामक सेबी ने इस मामले में जो नोटिस भेजा है, उसमें कोटक ग्रुप के एक फंड का नाम भी आया है। इस फंड ने देश में लिस्टेड कम से कम 7 कंपनियों में पैसे लगाए हैं। यह संख्या अधिक भी हो सकती है लेकिन चूंकि नियमों के मुताबिक 1 फीसदी से अधिक होल्डिंग का ही खुलासा करना अनिवार्य होता है तो फिलहाल 7 ही कंपनियों में इसके निवेश के बारे में जानकारी है। कोटक ग्रुप का फंड K India Opportunities Fund Limited - Class F एक FPI (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक) है जिसके नौ सब-फंड्स हैं और सभी सेबी के पास अलग-अलग एफपीआई के रूप में रजिस्टर्ड हैं।