Get App

Stock in Focus: सरकारी कंपनी ने घटाए अपने प्रोडक्ट के दाम, शेयरों पर रहेगी नजर

सरकारी माइनिंग कंपनी ने लौह अयस्क के दाम घटा दिए हैं। सितंबर में कंपनी के उत्पादन और बिक्री दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मजबूत परफॉर्मेंस के बीच इसके शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 9:47 AM
Stock in Focus: सरकारी कंपनी ने घटाए अपने प्रोडक्ट के दाम, शेयरों पर रहेगी नजर
NMDC का शेयर 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान 0.6% बढ़कर ₹75.61 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: सरकारी खनन कंपनी NMDC Limited ने 22 अक्टूबर 2025 से लौह अयस्क (Iron Ore) की कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी के मुताबिक, बायला लंप (65.5%, 10-40 मिमी) की नई कीमत ₹₹ 6,100 से घटाकर ₹5,550 प्रति टन और बायला फाइन्स (64%, -10 मिमी) की कीमत ₹5,250 से घटाकर ₹4,750 प्रति टन तय की गई है।

NMDC ने बताया कि ये कीमतें Free on Rail (FOR) आधार पर हैं। इनमें रॉयल्टी, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (DMF) और नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (NMET) के चार्ज शामिल हैं। इन कीमतों में सेस, फॉरेस्ट परमिट फीस, ट्रांजिट फीस, जीएसटी, पर्यावरण सेस और अन्य टैक्स शामिल नहीं हैं।

उत्पादन और बिक्री में बढ़ोतरी

सितंबर महीने में NMDC का कुल लौह अयस्क उत्पादन 23.4% बढ़कर 3.75 मिलियन टन पहुंच गया। वहीं, बिक्री में भी 9.6% की बढ़ोतरी हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें