Stock in Focus: सरकारी खनन कंपनी NMDC Limited ने 22 अक्टूबर 2025 से लौह अयस्क (Iron Ore) की कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी के मुताबिक, बायला लंप (65.5%, 10-40 मिमी) की नई कीमत ₹₹ 6,100 से घटाकर ₹5,550 प्रति टन और बायला फाइन्स (64%, -10 मिमी) की कीमत ₹5,250 से घटाकर ₹4,750 प्रति टन तय की गई है।
