अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) अब ग्लोबल ऑफशोर सर्विस व्हीकल ऑपरेटर एस्ट्रो (Astro) में 80 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है। कंपनी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, यह डील 18.5 करोड़ डॉलर में कैश में हो सकती है। एस्ट्रो का कामकाज मिडिल ईस्ट, भारत, पूर्वी एशिया और अफ्रीका में फैला हुआ है। कंपनी के पास 26 OSV हैं, जिनमें एंकर हैंडलिंग टग्स (AHTs), फ्लैट टॉप बार्जेज, मल्टीपर्पस सपोर्ट वेसल्स (MPSVs) और वर्कबोट शामिल हैं। इसके अलावा, एस्ट्रो वेसल मैनेजमेंट और अन्य सेवाएं भी मुहैया कराती है।
