बाजार पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी में कभी भी सारे सेक्टर एक साथ नहीं चलते। इसमें सेक्टर रोटेशन देखने को मिलता है ऐसे में अब मेटल और फार्मा में दबाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में हिंडाल्को में बिकवाली की सलाह होगी यहां से हिंडाल्कों में 10 रुपए तक की गिरावट आ सकती है। आज नहीं तो कल टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, सेल और कोल इंडिया में भी शॉर्ट सेलिंग देखने को मिल सकती है। लार्जकैप फार्मा में भी थकावट देखने को मिल रही है। ग्लोमार्क फार्मा में हमें और दबाव बढ़ने की उम्मीद दिख रही है। पॉलीकैब में भी अभी गिरावट का और झटका देखने को मिल सकता है।
