Get App

1100 तक फिसल सकता है अदाणी पोर्ट्स, बंधन बैंक में देखने को मिल सकती है जोरदार तेजी : सुशील केडिया

सुशील केडिया का कहना है कि लार्जकैप फार्मा में थकावट देखने को मिल रही है। ग्लोमार्क फार्मा में हमें और दबाव बढ़ने की उम्मीद है। सुशील को रिलायंस, सारेगामा और एशियन पेंट के शेयर अच्छे लग रहे हैं। सुशील की राय है कि रिलायंस में 32000 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 02, 2024 पर 6:19 PM
1100 तक फिसल सकता है अदाणी पोर्ट्स, बंधन बैंक में देखने को मिल सकती है जोरदार तेजी : सुशील केडिया
सुशील ने कहा कि अब हमें जी एंटरटेनमेंट में तेजी देखने को मिल सकती है। ये स्टॉक अब तक इतना गिर चुका है कि अब इसमें यहां से 50 फीसदी की तेजी एक झटके में आ सकती है

बाजार पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी में कभी भी सारे सेक्टर एक साथ नहीं चलते। इसमें सेक्टर रोटेशन देखने को मिलता है ऐसे में अब मेटल और फार्मा में दबाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में हिंडाल्को में बिकवाली की सलाह होगी यहां से हिंडाल्कों में 10 रुपए तक की गिरावट आ सकती है। आज नहीं तो कल टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, सेल और कोल इंडिया में भी शॉर्ट सेलिंग देखने को मिल सकती है। लार्जकैप फार्मा में भी थकावट देखने को मिल रही है। ग्लोमार्क फार्मा में हमें और दबाव बढ़ने की उम्मीद दिख रही है। पॉलीकैब में भी अभी गिरावट का और झटका देखने को मिल सकता है।

अपने लॉन्ग आइडियाज पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि अब हमें जी एंटरटेनमेंट में तेजी देखने को मिल सकती है। ये स्टॉक अब तक इतना गिर चुका है कि अब इसमें यहां से 50 फीसदी की तेजी एक झटके में आ सकती है। ये स्टॉक अब कभी भी तेजी पकड़ सकता है।

270 रुपए तक जा सकता है बंधन बैंक

सुशील केडिया ने कहा कि पीवीआर में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है। कल इस स्टॉक में तेजी आई थी। किसी पुल बैक में थोड़ा नीचे आने पर स्टॉक में खरीदारी करें। बैंकिंग शेयरों में बंधन बैंक सुशील को अच्छा लग रहा है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में अब 200 रुपए से ऊपर की चाल शुरू हो गई है। बंधन बैंक 270 रुपए तक जा सकता है। इसके अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस और आईडीएसी फर्स्ट बैंक भी सुशील को अब अच्छे लग रहे हैं। 1-2 महीनो में आईडीएफसी फर्स्ट में 45-50 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें