Adani Ports News: अदाणी पोर्ट्स ने शनिवार को कहा कि डेलॉइट ने जिस वजह से ऑडिटर का काम छोड़ा है "वो ना तो वाजिब है और ना ही सही।" शुक्रवार 11 अगस्त को एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया था कि हिंडेनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी के जिन ट्रांजैक्शन पर सवाल उठाया था उसे लेकर डेलॉइट फिक्रमंद है। और डेलॉइट अब अकेले ऑडिटिंग नहीं करना चाहती थी। इसी वजह से उसने अदाणी पोर्ट की ऑडिटिंग का काम छोड़ दिया है।