Get App

Adani Ports के शेयरों में 5 फीसदी का उछाल, क्या है इस तेजी की वजह?

Adani Ports share price: पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 15 फीसदी टूट चुका है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 18 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसने 21 फीसदी का रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 8:08 PM
Adani Ports के शेयरों में 5 फीसदी का उछाल, क्या है इस तेजी की वजह?
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) के शेयरों में आज गुरुवार को 5.5% तक की तेजी देखी गई।

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) के शेयरों में आज गुरुवार को 5.5% तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 5.19 फीसदी की बढ़त के साथ 1243.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी के शेयर लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद आज हरे निशान पर बंद हुए हैं। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.68 लाख करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,607.95 रुपये और 52-वीक लो 993.85 रुपये है।

क्या है APSEZ में इस तेजी की वजह?

इससे पहले अदानी पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदानी ने केरल के विझिनजाम पोर्ट पर MSC मिशेला के आगमन के बारे में ट्वीट किया, जो छह महीने से भी कम समय में पोर्ट पर डॉक करने वाला 100वां कमर्शियल जहाज था।

यह उपलब्धि पोर्ट की तेजी से बढ़ती कार्यक्षमता और APSEZ की प्रभावी प्रबंधन क्षमता को दिखाती है। करण अदानी ने आगे ट्वीट करते हुए कहा कि विझिनजाम पोर्ट कंपनी का एक प्रमुख प्रोजेक्ट है, जो पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स में अत्याधुनिक तकनीक को लागू करने में लीडर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें