Get App

Adani Ports Stocks: अदाणी के इस शेयर को बढ़ गया टारगेट, कोटक ने कहा- 'लंबे समय तक करेगा बेहतर प्रदर्शन'

Adani Ports Shares: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के शेयर आज 14 जून को 2.5% सेतक की तेजी आई। कंपनी के शेयर 1,409 रुपये के भाव पर खुले और NSE पर 1,442 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इस भाव पर, इस साल अब तक यह शेयर 36% और पिछले 12 महीनों में लगभग 93% का रिटर्न दे चुका है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 14, 2024 पर 5:16 PM
Adani Ports Stocks: अदाणी के इस शेयर को बढ़ गया टारगेट, कोटक ने कहा- 'लंबे समय तक करेगा बेहतर प्रदर्शन'
Adani Ports Shares: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अदाणी पोर्ट्स के टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है

Adani Ports Shares: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के शेयरों में आज 14 जून को 2.5% तक की तेजी आई। कंपनी के शेयर 1,409 रुपये के भाव पर खुले और NSE पर 1,442 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इस भाव पर, इस साल अब तक यह शेयर 36% और पिछले 12 महीनों में लगभग 93% का रिटर्न दे चुका है। शेयर की कीमत में यह उछाल घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की ओर से 'Buy' रेटिंग दिए जाने की खबर के बाद आई है। साथ ही उसने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस को पहले के 1,550 रुपये से बढ़ाकर 1,650 प्रति शेयर कर दिया है।

कोटक ने कहा कि साल की शुरुआत कमजोर रहने के बावजूद इस शेयर ने 2024 में अबतक निफ्टी को आउटपरफॉर्म किया है। कंपनी को उम्मीद है कि मार्जिन में बढ़ोतरी के साथ यह लंबे समय तक बेहतर प्रदर्शन करना जारी रहेगा। अदाणी पोर्ट्स के वॉल्यूम्स में अप्रैल-मई 2024 के दौरान सालाना आधार पर 14% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि इस दौरान भारतीय बाजार की ग्रोथ 5 प्रतिशत से कम रही थी।

कोटक ने मुंद्रा पोर्ट्स के मैनेजमेंट और APSEZ के अन्य प्रमुख बंदरगाहों के मास्टर प्लान के आकलन के आधार पर कहा कि कंपनी के पास समय के साथ अपनी मौजूदा क्षमता को 5-6 गुना तक बढ़ाने की संभावना है। इससे अदाणी पोर्ट्स को बड़ा फायदा होगा, क्योंकि इसकी क्षमता विस्तार की लागत इसके राइवल कंपनियों की तुलना में कम होगी।

कोटक ने कहा, "अदाणी पोर्ट्स के पास अपनी मौजूदा कैपिसिटी को 5-6 गुना अधिक तक बढ़ाने की क्षमता है, जबकि इसकी प्रमुख राइवल कंपनियों को मौजूदा क्षमता को दो गुना से अधिक बढ़ाने के लिए उच्च पूंजी लागत पर एसेट्स जोड़ने पड़ेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें