Adani Ports Shares: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के शेयरों में आज 14 जून को 2.5% तक की तेजी आई। कंपनी के शेयर 1,409 रुपये के भाव पर खुले और NSE पर 1,442 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इस भाव पर, इस साल अब तक यह शेयर 36% और पिछले 12 महीनों में लगभग 93% का रिटर्न दे चुका है। शेयर की कीमत में यह उछाल घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की ओर से 'Buy' रेटिंग दिए जाने की खबर के बाद आई है। साथ ही उसने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस को पहले के 1,550 रुपये से बढ़ाकर 1,650 प्रति शेयर कर दिया है।