अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited) को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) से एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके तहत कंपनी, UPPCL को 1,500 MW थर्मल पावर की सप्लाई करेगी। अदाणी पावर को यह कॉन्ट्रैक्ट कॉम्पिटीटिव बिड सबमिशन प्रोसेस से हासिल हुआ है। सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 25 साल है।
