एक साल तक कंसॉलिडेशन के बाद स्टॉक मार्केट्स की वैल्यूएशन कम हुई है। अब लिस्टेड और प्राइवेट कंपनियों में निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं। अलकेमी कैपिटल मैनेजमेंट के डायरेक्टर और चीफ इनवेस्टमेंट अफसर हिरेन वेद ने बात कही है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने इनवेस्टमेंट और स्टॉक मार्केट्स के बारे में कई अहम बातें बताईं। उन्होंने कहा कि मार्केट में काफी लिक्विडिटी है। एक साल पहले के मुकाबले वैल्यूएशंस अट्रैक्टिव है। हर हफ्ते दो से तीन कंपनियां फंड जुटा रही हैं।
