Get App

वैल्यूएशंस अब अट्रैक्टिव, एआई, डिफेंस और एयरोस्पेस शेयरों में दिख रहे निवेश के मौके

अलकेमी कैपिटल मैनेजमेंट के डायरेक्टर और चीफ इनवेस्टमेंट अफसर हिरेन वेद का कहना है कि मार्केट में काफी लिक्विडिटी है। एक साल पहले के मुकाबले वैल्यूएशंस अट्रैक्टिव है। हर हफ्ते दो से तीन कंपनियां फंड जुटा रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 3:56 PM
वैल्यूएशंस अब अट्रैक्टिव, एआई, डिफेंस और एयरोस्पेस शेयरों में दिख रहे निवेश के मौके
हिरेन वेद ने कहा कि डिफेंस और एयरोस्पेस मजेदार दिख रहे हैं। इस सेक्टर की न सिर्फ बड़ी बल्कि छोटी कंपनियां भी अट्रैक्टिव हैं।

एक साल तक कंसॉलिडेशन के बाद स्टॉक मार्केट्स की वैल्यूएशन कम हुई है। अब लिस्टेड और प्राइवेट कंपनियों में निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं। अलकेमी कैपिटल मैनेजमेंट के डायरेक्टर और चीफ इनवेस्टमेंट अफसर हिरेन वेद ने बात कही है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने इनवेस्टमेंट और स्टॉक मार्केट्स के बारे में कई अहम बातें बताईं। उन्होंने कहा कि मार्केट में काफी लिक्विडिटी है। एक साल पहले के मुकाबले वैल्यूएशंस अट्रैक्टिव है। हर हफ्ते दो से तीन कंपनियां फंड जुटा रही हैं।

इन सेक्टर्स में दिख रहे निवेश के मौके

उन्होंने कहा कि कंसॉलिडेशन की वजह से लॉन्ग टर्म और सेलेक्टिव इनवेस्टर्स के लिए निवेश के मौके बने हैं। एआई आधारित सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म्स और डेटा-सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर का महत्व बढ़ रहा है। डिफेंस और एयरोस्पेस मजेदार दिख रहे हैं। इस सेक्टर की न सिर्फ बड़ी कंपनियां बल्कि छोटी कंपनियां भी अट्रैक्टिव हैं। एनर्जी और पावर इक्विपमेंट कंपनियां भी अच्छी दिख रही हैं। हमारा फोकस बड़ी फाइनेंशियल कंपनियों पर नहीं है। लेकिन, फिनटेक और टेक्नोलॉजी आधारित प्लेटफॉर्म्स पर हमारी नजरें हैं। हमारे टारगेट में 10,000 करोड़ से कम मार्केट कैप वाली कंपनियां हैं।

गिफ्ट सिटी में एयूम 3 से 4 गुना बढ़ सकता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें