Adani Total Gas March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में अदाणी टोटल गैस का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 8 प्रतिशत घटकर 154.59 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 167.96 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.4 प्रतिशत बढ़कर 1453.37 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1258.37 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 1,264.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो मार्च 2024 तिमाही में 1,048.34 करोड़ रुपये के थे।
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिटेड रेवेन्यू बढ़कर 5411.68 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 4816.49 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 654.41 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 667.50 करोड़ रुपये था।
तिमाही में कितने नए CNG स्टेशन खोले
अदाणी टोटल गैस ने मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर 42 नए CNG स्टेशन खोले। इसके बाद कंपनी के CNG स्टेशनों की कुल संख्या 647 हो गई है। PNG होम कनेक्शंस में 40,991 के इजाफे के साथ अब कुल PNG होम कनेक्शन 9.63 लाख पर पहुंच गए हैं। IOAGPL जॉइंट वेंचर के साथ CNG स्टेशनों का कंबाइंड नेटवर्क 73 नए स्टेशनों के एडिशन से 1,072 हो गया है। वहीं PNG होम कनेक्शन 40 लाख के एडिशन के साथ 11.4 लाख पर पहुंच गए हैं।
Adani Total Gas कितना देगी डिविडेंड
अदाणी टोटल गैस के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 0.25 रुपये यानि 25 पैसे प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए भी 25 पैसे प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।
28 अप्रैल को अदाणी टोटल गैस का शेयर BSE पर लगभग 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 617.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 67800 करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक 17 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं एक साल में लगभग 33 प्रतिशत टूटा है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।