Get App

Adani Wilmar OFS: प्रमोटर एंटिटी बेचेगी 20% हिस्सेदारी, फ्लोर प्राइस समेत तमाम डिटेल

Adani Wilmar OFS: अदाणी एंटरप्राइजेज ने मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग रिक्वायरमेंट्स के लिए अदाणी विल्मर में 13% हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है। वहीं, शेष 31% हिस्सेदारी अदाणी विल्मर की अन्य प्रमोटर एंटिटी विल्मर इंटरनेशनल द्वारा खरीदने पर सहमति व्यक्त की गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 6:43 PM
Adani Wilmar OFS: प्रमोटर एंटिटी बेचेगी 20% हिस्सेदारी, फ्लोर प्राइस समेत तमाम डिटेल
Adani Wilmar OFS: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी विल्मर में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयरों की बिक्री होने वाली है।

Adani Wilmar OFS: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी विल्मर में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयरों की बिक्री होने वाली है। अदाणी विल्मर की प्रमोटर एंटिटी में से एक अदाणी कमोडिटीज 10 और 13 जनवरी को OFS के माध्यम से कंपनी में 20 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी ने आज 9 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि OFS का फ्लोर प्राइस 275 रुपये प्रति शेयर होगा, जो गुरुवार को अदानी विल्मर के क्लोजिंग प्राइस से 15 फीसदी कम है। अदाणी विल्मर के शेयरों में आज 0.64 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 323.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Adani Wilmar ने एक्सचेंज फाइलिंग में क्या कहा?

अदाणी विल्मर द्वारा 9 जनवरी को दाखिल की गई फाइलिंग में कहा गया है कि OFS में ग्रीन शू ऑप्शन के साथ 13.50 फीसदी इक्विटी का बेस ऑफर होगा। अदाणी कमोडिटीज एलएलपी 10 और 13 जनवरी को बेस ऑफर के रूप में अदाणी विल्मर के 17.54 करोड़ शेयर या 13.50% हिस्सेदारी बेचेगी, जिसमें ओवरसब्सक्रिप्शन के मामले में अतिरिक्त 8.45 करोड़ शेयर (भुगतान की गई इक्विटी का 6.50%) बेचने का विकल्प होगा।

OFS नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए शुक्रवार, 10 जनवरी को और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए सोमवार, 13 जनवरी को खुलेगा। ओएफएस का मिनिमम 25% हिस्सा म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों के लिए आरक्षित किया गया है। एंटीक ब्रोकिंग, ICICI सिक्योरिटीज, जेफरीज, नुवामा वेल्थ और एसबीआईकैप सिक्योरिटीज ऑफर फॉर सेल के ब्रोकर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें