Adani Wilmar OFS: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी विल्मर में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयरों की बिक्री होने वाली है। अदाणी विल्मर की प्रमोटर एंटिटी में से एक अदाणी कमोडिटीज 10 और 13 जनवरी को OFS के माध्यम से कंपनी में 20 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी ने आज 9 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि OFS का फ्लोर प्राइस 275 रुपये प्रति शेयर होगा, जो गुरुवार को अदानी विल्मर के क्लोजिंग प्राइस से 15 फीसदी कम है। अदाणी विल्मर के शेयरों में आज 0.64 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 323.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
