Adani Wilmar Q3 Business Update: कीमतें बढ़ाने के बावजूद अदाणी ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी अदाणी विल्मर के लिए दिसंबर तिमाही काफी धमाकेदार रही। 6% की हेल्दी वॉल्यूम ग्रोथ पर चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 33 फीसदी उछल गया। क्विक कॉमर्स को मिलाकर ऑनलाइन सेल्स में भी अच्छी तेजी दिखी और यह सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़ गया। शेयरों की बात करें तो दिसंबर तिमाही में इसने निवेशकों को करारा झटका दिया था और भाव 11 फीसदी से अधिक कमजोर हुए थे। इस साल यह 6 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा और 3 जनवरी को बीएसई पर यह 328.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।