Adani Wilmar Shares: अदाणी विल्मर के शेयर शुक्रवार 10 जनवरी को शुरुआती कारोबार में क्रैश हो गए। बीएसई पर शेयर 9.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 292.05 रुपये पर, जबकि एनएसई पर यह 9.69 प्रतिशत फिसलकर 292.10 रुपये पर आ गया। पिछले 3 दिनों से इस शेयर का भाव लगातार गिर रहा है। कंपनी की प्रमोटर अदाणी कमोडिटीज ने अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए आज एक ऑफर-फॉर-सेल (OFS) लॉन्च किया है। इसी के बाद यह गिरावट आई है। अदाणी विल्मर का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) आज 10 जनवरी को नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए खुला है। वहीं रिटेल निवेशकों के लिए यह ऑफर सोमवार 13 जनवरी को खुलेगा।