Bajaj Finance Shares: देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) में से एक बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 7% तक टूट गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई, जो इसने सोमवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि उसने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) के ग्रोथ अनुमान को घटा दिया है।
