Get App

Bajaj Finance के शेयर 7% टूटे, तिमाही नतीजों के बाद गिरावट, जानिए ब्रोकरेज ने क्या दिए टारगेट

Bajaj Finance Shares: देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) में से एक बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 7% तक टूट गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई, जो इसने सोमवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद जारी किए थे

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 10:01 AM
Bajaj Finance के शेयर 7% टूटे, तिमाही नतीजों के बाद गिरावट, जानिए ब्रोकरेज ने क्या दिए टारगेट
Bajaj Finance Shares: जेफरीज ने इस शेयर को "Buy" रेटिंग देते हुए 1,270 रुपये का टारगेट तय किया है

Bajaj Finance Shares: देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) में से एक बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 7% तक टूट गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई, जो इसने सोमवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि उसने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) के ग्रोथ अनुमान को घटा दिया है।

कंपनी अब पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए AUM ग्रोथ 22-23% रहने की उम्मीद कर रही है, जो पहले 24-25% बताई गई थी। कंपनी ने बताया कि उसने मॉर्टगेज (होम लोन) और SME सेगमेंट में कमजोर ग्रोथ के चलते यह कदम उठाया गया है। बजाज फाइनेंस का अनुमान है कि SME सेगमेंट में ग्रोथ 10-12% के बीच रहेगी, जबकि MSME सेगमेंट में रिकवरी अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही से शुरू होगी।

कंपनी ने यह भी कहा कि क्रेडिट कॉस्ट पर होने वाला खर्च इस साल के लिए 1.85% से 1.95% की ऊपरी सीमा पर रहेगा। इसी वजह से कंपनी ने अनसिक्योर्ड MSME लोन में अपने वॉल्यूम को 25% तक घटाया है।

तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें