Aditya Birla Capital Shares: बिड़ला ग्रुप की आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर एक साल बाद आखिरकार ₹250 का लेवल पार कर ही दिया। ₹856 करोड़ की एक ब्लॉक डील ने इसके शेयरों की चमक बढ़ा दी और मार्केट खुलते ही यह यह करीब 3% उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.46% की बढ़त के साथ ₹246.25 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.40% उछलकर ₹250.95 तक पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इससे पहले आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई 20 जून 2024 को ₹246.95 पर था।
