Get App

Aditya Birla Capital Shares: ₹856 करोड़ की ब्लॉक डील, पहली बार ₹250 के पार पहुंचा शेयर

Aditya Birla Capital Shares: आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरों को खरीदने के लिए आज निवेशक ऐसे टूटे कि भाव उछलकर नई ऊंचाई पर पहुंच गए। करीब एक साल बाद इसने ₹250 का लेवल पहली बार पार कर ही दिया। इसके शेयरों में यह तेजी एक ब्लॉक डील के चलते आई है। जानिए इस ब्लॉक डील के तहत किसने शेयरों की बिक्री की है और किस भाव पर?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 3:55 PM
Aditya Birla Capital Shares: ₹856 करोड़ की ब्लॉक डील, पहली बार ₹250 के पार पहुंचा शेयर
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी का कहना है कि Aditya Birla Capital के शेयरों में तीन साल के भीतर ही पैसा डबल करने की क्षमता है।

Aditya Birla Capital Shares: बिड़ला ग्रुप की आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर एक साल बाद आखिरकार ₹250 का लेवल पार कर ही दिया। ₹856 करोड़ की एक ब्लॉक डील ने इसके शेयरों की चमक बढ़ा दी और मार्केट खुलते ही यह यह करीब 3% उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.46% की बढ़त के साथ ₹246.25 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.40% उछलकर ₹250.95 तक पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इससे पहले आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई 20 जून 2024 को ₹246.95 पर था।

अब ब्लॉक डील की बात करें तो अभी बायर्स-सेलर्स का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि एडवेंट इंटरनेशनल कॉरपोरेशन की स्पेशल पर्पज वेईकल Jomei Investments आदित्य बिड़ला कैपिटल में अपनी 1.4% हिस्सेदारी बेचने वाली है। ₹856 करोड़ की इस ब्लॉक डील के लिए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस ₹237.80 फिक्स था।

Aditya Birla Capital के शेयरों पर क्या है ब्रोकरेज फर्म का रुझान?

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी का कहना है कि आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरों में तीन साल के भीतर ही पैसा डबल करने की क्षमता है। मैक्वेरी ने इसकी आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है और एक साल का टारगेट प्राइस ₹260 फिक्स किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कुछ समय पहले इसके शेयरों में बिकवाली का जो दबाव था, वह कंपनी के पर्सनल लोन सेगमेंट में सुस्ती के चलते था। इसके अलावा बढ़ते क्रेडिट कॉस्ट ने भी प्रॉफिटेबिलिटी को झटका दिया और एसेट्स पर रिटर्न या RoA जून 2023 में 2.4% से फिसलकर अब 2% पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें