Get App

Aditya Birla Lifestyle में आई 10% की तेजी, Flipkart ने बेची पूरी हिस्सेदारी तो शेयर बने रॉकेट

Aditya Birla Lifestyle Share Price: एक बड़ी ब्लॉक डील पर आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल के शेयर रॉकेट बन गए। इस ब्लॉक डील के तहत फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी तो शेयरों ने इसका जश्न मनाया। जानिए फ्लिपकार्ट ने कितने शेयर बेचे हैं और किस भाव पर? कंपनी में फ्लिपकार्ट की कितनी हिस्सेदारी थी?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 4:18 PM
Aditya Birla Lifestyle में आई 10% की तेजी, Flipkart ने बेची पूरी हिस्सेदारी तो शेयर बने रॉकेट
Aditya Birla Lifestyle के कारोबारी सेहत की बात करें तो इस वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.92% उछलकर ₹24.06 करोड़ पर पहुंच गया।

Aditya Birla Lifestyle Shares: आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स के शेयरों में आज जोरदार तेजी आई। इस तेजी की वजह एक बड़ी ब्लॉक डील है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक इस ब्लॉक डील के जरिए दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपनी पूरी 6% हिस्सेदारी बेच दी है। इसका आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल के शेयरों ने जश्न मनाया और 10% से अधिक उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर 7.95% की बढ़त के साथ ₹147.30 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 10.48% उछलकर ₹150.75 के भाव तक पहुंच गया था।

Flipkart ने किस भाव पर बेचे Aditya Birla Lifestyle के शेयर?

सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक फ्लिपकार्ट की योजना ब्लॉक डील के जरिए आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल में पूरी 6% हिस्सेदारी बेचने वाली थी। यह ब्लॉक डील ₹130 करोड़ के बेस प्राइस पर होनी थी यानी इस भाव पर फ्लिपकार्ट ने आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल के ₹950 करोड़ के 7.24 करोड़ शेयर बेचे हैं। वैसे बता दें कि फ्लिपकार्ट के ब्लॉक डील की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। शेयरों की बिक्री किसने की, इसका खुलासा पक्के तौर पर अभी नहीं हुआ है। जितने शेयरों की बिक्री हुई है, वह कंपनी की 5.93% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है।

कैसी है सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें