Aditya Birla Lifestyle Shares: आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स के शेयरों में आज जोरदार तेजी आई। इस तेजी की वजह एक बड़ी ब्लॉक डील है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक इस ब्लॉक डील के जरिए दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपनी पूरी 6% हिस्सेदारी बेच दी है। इसका आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल के शेयरों ने जश्न मनाया और 10% से अधिक उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर 7.95% की बढ़त के साथ ₹147.30 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 10.48% उछलकर ₹150.75 के भाव तक पहुंच गया था।