Midcap Mantra: - फिलहाल बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार गिरावट में कारोबार करते नजर आये। सेंसेक्स में 1120 अंकों से ज्यादा और निफ्टी में 330 प्वाइंट से ज्यादा की मंदी नजर आई। मिडकैप शेयरों की बात करें तो आईटी सेक्टर से एक्सिसकैड्स, केपीआईटी टेक्नोलॉजी, सोनाटा सॉफ्टऔर बिड़ला सॉफ्ट में 4 से 5 प्रतिशत की गिरावट नजर आई। वहीं एफएमसीजी सेक्टर में वरुण बेवरेजेज, इमामी, गोदरेज एग्रोवेट और ज्योति लैब में 3 से 5 परसेंट की कमजोरी देखने को मिली। एनबीएफसी में पीबी फिनटेक, पीएपसी, आईएफसीआई और क्रेडिटएक्सेस के शेयर लाल निशान में नजर आये। जबकि रियल्टी सेक्टर के ओबेरॉय रियल्टी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, फिनिक्स मिल और सोभा में बिकवाली देखने को मिली। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में आज wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने चलते बाजार में ट्रेडिंग के लिए कुछ अच्छे स्टॉक्स बताये। उन्होंने के साथ मार्केट क्लोजिंग तक दांव लगाने के लिए आज बाजार पर अपनी राय दी।