बाजार के फिर से तेजी पकड़ने के लिए सिर्फ 1-2 दिन का पुलबैक काफी नहीं होगा। हमें इस बात पर बारीकी से नजर रखनी होगी कि क्या इस हफ्ते के अंत तक वीकली क्लोजिंग में कोई टिकाऊ तेजी आती है या फिर उछाल में बिकवाली होती है। ये बातें मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल ने कही हैं। उनका कहना है कि बाजार में अगले 2-3 हफ्ते बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। लेकिन बाजार का मीडियम से लॉन्ग टर्म आउटलुक काफी अच्छा नजर आ रहा है।