Get App

कंसोलीडेशन के बाद बाजार फिर पकड़ेगा रफ्तार, इस हफ्ते सोनाटा सॉफ्टवेयर और करूर वैश्य बैंक कराएंगे बंपर कमाई

आशीष क्याल ने कहा कि बाजार में पिछले कुछ दिनों में तेज करेक्शन आया है। शुक्रवार को डेली चार्ट पर पुलबैक और बुलिश कैंडल देखने को मिला लेकिन साप्ताहिक पर बाजार निगेटिव जोन में रहा। ऐसे में वोलैटिलिटी को पचाने के लिए बाजार दायरे में घूमता दिख सकता है। कुल मिला कर बाजार का रुझान मंदी वाला ही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2023 पर 12:32 PM
कंसोलीडेशन के बाद बाजार फिर पकड़ेगा रफ्तार, इस हफ्ते सोनाटा सॉफ्टवेयर और करूर वैश्य बैंक कराएंगे बंपर कमाई
आशीष ने कहा कि सोनाटा सॉफ्टवेयर और करूर वैश्य बैंक उन शेयरों में से हैं जिनमें चालू सप्ताह में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है

बाजार के फिर से तेजी पकड़ने के लिए सिर्फ 1-2 दिन का पुलबैक काफी नहीं होगा। हमें इस बात पर बारीकी से नजर रखनी होगी कि क्या इस हफ्ते के अंत तक वीकली क्लोजिंग में कोई टिकाऊ तेजी आती है या फिर उछाल में बिकवाली होती है। ये बातें मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल ने कही हैं। उनका कहना है कि बाजार में अगले 2-3 हफ्ते बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। लेकिन बाजार का मीडियम से लॉन्ग टर्म आउटलुक काफी अच्छा नजर आ रहा है।

बाजार में तुरंत किसी बड़े करेक्शन का डर नहीं

पिछले कई महीनों से 9.5 से 13.00 के दायरे में घूम रहे वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX पर बात करते हुए आशीष क्याल ने कहा कि अगर निफ्टी 18500 से नीचे टूट जाता है तो बाजार में फीयर फैक्टर हावी हो जाएगा और वोलैटिलिटी इंडेक्स में तेज बढ़त देखने को मिल सकती है। उनका ये भी मानना है कि बाजार में तुरंत किसी बड़े करेक्शन की उम्मीद नहीं है।

उछाल में बिकवाली की रणनीति इस्तेमाल करने की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें