Canara HSBC Life IPO : बाजार में इन दिनों IPO की बहार है। Canara HSBC Life का IPO 10 अक्टूबर को खुलकर 14 अक्टूबर को बंद होगा। इस इश्यू का प्राइस बैंड 100 से 106 रुपये प्रति शेयर है। Canara HSBC Life IPO, केनरा बैंक और HSBC का ज्वाइंट वेंचर है। कंपनी इंश्योरेंस कारोबार से जुड़ी है। इस JV में केनरा बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी है। HSBC की कंपनी में 26 फीसदी हिस्सेदारी है।