Get App

CLSA के मंदी के नजरिए के बावजूद 3% भागा ये सीमेंट शेयर, लॉरस लैब में भी जोरदार तेजी

CLSA का रैमको सीमेंट पर मंदी का नजरिया है। CLSA ने रैमको सीमेंट की रेटिंग डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म कर दी है और स्टॉक का टारगेट 800 रुपए से घटाकर 685 रुपए कर दिया है। लॉरस लैब्स पर गोल्डमैन सैक्स ने 350 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 1 फीसदी बढ़ी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2024 पर 1:24 PM
CLSA के मंदी के नजरिए के बावजूद 3% भागा ये सीमेंट शेयर, लॉरस लैब में भी जोरदार तेजी
लॉरस लैब्स की बिक्री सालाना आधार पर 1 फीसदी बढ़ी है। ये अनुमान से 12 फीसदी कम रही है। API को छोड़कर सभी डिविजन में कमजोर कारोबार देखने को मिला है

नतीजों के बाद रैम्को सीमेंट और लॉरस लैब में अच्छी तेजी है। रैम्को सीमेंट तो CLSA के मंदी के नजरिए के बावजूद 24.20 रुपए यानी 3.02 फीसदी की बढ़त के साथ 825 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 827.80 रुपए और दिन का लो 785.00 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,058.20 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 2,798,741 शेयर के आसपास दिख रहा है। वहीं, मार्केट कैप 19,529 करोड़ रुपए है।

लॉरस लैब पर नजर डालें तो ये शेयर भी 18.90 रुपए यानी 4.36 फीसदी की बढ़त के साथ 452 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आय ये शेयर 414 रुपए पर खुला था। वहीं, कल 433.85 रुपए पर बंद हुआ था। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 5,770,667 शेयर और मार्केट कैप 24,410 करोड़ रुपए है। आज का इसका दिन का हाई 456.70 रुपए और दिन का लो 414 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 482.90 रुपए है।

रैम्को सीमेंट और लॉरस लैब पर ब्रोकर्स की रिपोर्ट पर नजर डालें तो CLSA का रैमको सीमेंट पर मंदी का नजरिया है। CLSA ने रैमको सीमेंट की रेटिंग डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म कर दी है और स्टॉक का टारगेट 800 रुपए से घटाकर 685 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA अनुमान से कम रहा है। कम वॉल्यूम (+1% सालाना) की वजह से दबाव देखने के मिला है। बेहतर प्राइसिंग की वजह से मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है। कंपनी को 2026 तक 30 mt क्षमता हासिल होने की उम्मीद है। कुर्नूल प्लांट के विस्तार से क्षमता बढ़ेगी। क्षमता विस्तार गाइडेंस से ज्यादा लग रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें