नतीजों के बाद रैम्को सीमेंट और लॉरस लैब में अच्छी तेजी है। रैम्को सीमेंट तो CLSA के मंदी के नजरिए के बावजूद 24.20 रुपए यानी 3.02 फीसदी की बढ़त के साथ 825 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 827.80 रुपए और दिन का लो 785.00 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,058.20 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 2,798,741 शेयर के आसपास दिख रहा है। वहीं, मार्केट कैप 19,529 करोड़ रुपए है।