Get App

नतीजों के बाद SBI के मैनेजमेंट ने कहा, 1 लाख करोड़ के मुनाफे का लक्ष्य, क्रेडिट ग्रोथ की संभावना कायम

ब्रोकरेज भी एसबीआई पर बुलिश हैं। उनका कहना है कि बैंक के लोन ग्रोथ में मजबूती है। डिपॉजिट ग्रोथ में सुस्ती है। NIM में हल्की कमी देखने को मिली है। वहीं, एसेट क्वालिटी स्थिर रही है। FY25-27 EPS अनुमान 4-7% बढ़ाया गया है। स्टेबल एसेट क्वालिटी बैंक के लिए पॉजिटिव है

अपडेटेड Nov 11, 2024 पर 12:36 PM
Story continues below Advertisement
JPMorgan ने SBI पर Overweight कॉल देते हुए 1,000 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। वहीं कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक पर Buy कॉल देते हुए 975 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है

दिग्गज सरकारी बैंक SBI ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक के नतीजे बढ़िया रहे हैं। बैंकिंग सेक्टर में अब तक के सबसे अच्छे नतीजे SBI ने दिए है। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 28 फीसदी तो बढ़ा ही है साथ ही इसकी एसेट क्वॉलिटी भी सुधरी है। दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 14 हजार 330 करोड़ रुपये से बढ़कर 18 हजार 331 करोड़ रुपये हो गया है। दूसरी तिमाही में बैंक की कोर इनकम यानी नेट इंट्रेस्ट आय 5 फीसदी बढ़कर 41 हजार 620 करोड़ रुपये हो गई है।

SBI ने 1 लाख करोड़ के मुनाफा का बड़ा लक्ष्य रखा है। SBI चेयरमैन सीएस शेट्टी ने सीएनबीसी-आवाज़ से हुए एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि उसके पास 50 करोड़ से ज्यादा कस्टमर बेस है। सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता के साथ बातचीत में उन्होंने आगे 14-16 फीसदी क्रेडिट ग्रोथ की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि बैंक का 50 करोड़ से ज्यादा का कस्टमर बेस बना है। कस्टमर्स एसबीआई के ऊपर काफी विश्वास दिखाया है। कॉस्ट ऑफ डिपॉजिट नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। क्रेडिट ग्रोथ का पोटेंशियल अभी भी कायम है।

Q2 के नतीजों में कई माइलस्टोन हुए पार 


उन्होने आगे कहा कि दूसरी तिमाही में बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ रेट ने 9 फीसदी का आंकड़ा पार कर लिया है। Q2 के नतीजों में कई माइलस्टोन पार हुए हैं। कॉस्ट ऑफ डिपॉजिट कंटेन करने की कोशिश के साथ कॉस्ट ऑफ रिसोर्स भी कंटेन करने की कोशिश जारी है। दूसरी तिमाही में बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ क्रेडिट ग्रोथ से ज्यादा रही है। क्रेडिट ग्रोथ 67-68 फीसदी की रेंज में है। एग्री और SME में क्रेडिट ग्रोथ के मौके हैं। क्रेडिट ग्रोथ का संभावना अभी भी कायम है।

रामदेव अग्रवाल की राय, बाजार सारी गिरावट से सिर्फ 10 दिनों में उबरने का रखता है दम, 20% करेक्शन का बाद होगा खरीदारी का शानदार मौका

एसबीआई पर ब्रोकरेज

ब्रोकरेज भी एसबीआई पर बुलिश हैं। उनका कहना है कि बैंक के लोन ग्रोथ में मजबूती है। डिपॉजिट ग्रोथ में सुस्ती है। NIM में हल्की कमी देखने को मिली है। वहीं, एसेट क्वालिटी स्थिर रही है। FY25-27 EPS अनुमान 4-7% बढ़ाया गया है। स्टेबल एसेट क्वालिटी बैंक के लिए पॉजिटिव है। एसेट क्वालिटी पर किसी तरह का दबाव नहीं बढ़ना पॉजिटिव है। छोटी अवधि में बेहतर रिटर्न रेश्यो संभव है।

JPMorgan ने SBI पर Overweight कॉल देते हुए 1,000 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। वहीं कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक पर Buy कॉल देते हुए 975 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। Jefferies ने SBI पर Buy कॉल देते हुए 1,030 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। जबकि नोमुरा ने Buy कॉल देते हुए 1,050 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। CLSA ने इस स्टॉक पर Outperform कॉल देते हुए 1,075 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है।

कैसी रही स्टॉक की चाल

स्टॉक का चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर ये स्टॉक 6.85 रुपए यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 850 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 854 रुपए का है। स्टॉक ने 1 हफ्ते में 2.35 फीसदी और 1 महीने में 6.21 फीसदी रिटर्न दिया है। जनवरी से अब तक इस शेयर ने 33 फीसदी और 1 साल में 46 फीसदी रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 11, 2024 12:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।