AGI Greenpac share price: AGI ग्रीनपैक लिमिटेड के शेयरों में आज 29 जनवरी को 19 फीसदी तक की बड़ी गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 15.74 फीसदी टूटकर 792.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, हिंदुस्तान नेशनल ग्लास एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए कंपनी के रिज़ॉल्यूशन प्लान को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस खबर का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 5,085.21 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,300 रुपये और 52-वीक लो 609.80 रुपये है।
