Stock Tips: स्टॉक मार्केट इस समय ऊंचाईयों पर है। मार्केट की इस ऊंचाई पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी को एग्री-इनपुट्स इंडस्ट्री में अच्छी रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं और इसके चलते ब्रोकरेज फर्म ने इस सेक्टर की दिग्गज कंपनियों यूपीएल, पीआई इंडस्ट्रीज और धनुका एग्रीटेक के शेयरों में निवेश का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि यूपीएल और पीआई इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों की वैश्विक मांग में रिकवरी के संकेत से ओवरऑल सेक्टर को फायदा मिलेगा।
इसके अलावा ब्रोकरेज का यह भी मानना है कि फसलों की अधिक एरिया में बुवाई और झमाझम बारिश के चलते सितंबर तिमाही में एग्री कंपनियों की ग्रोथ अच्छी रहेगी। ब्रोकरेज का कहना है कि अच्छी बारिश से वाटर स्टोरेज बढ़ेगा जो चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही में एग्री-इनपुट प्लेयर्स की घरेलू बिक्री को सपोर्ट करेगा। ब्रोकरेज का इस वित्त वर्ष में पूरे सेक्टर का परफॉरमेंस हेल्दी दिख रहा है।
क्या है निवेश के लिए शेयरों का टारगेट प्राइस?
एचएसबीसी ने यूपीएल का टारगेट बढ़ाकर 600 रुपये और पीआई इंडस्ट्रीज का 5 हजार रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने इन दोनों ही स्टॉक्स को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया है दोनों कंपनियों का घरेलू मार्केट में एक्सपोजर कम है और उनके रेवेन्यू में घरेलू मार्केट की हिस्सेदारी महज 13-18 फीसदी ही है। इसके अलावा धनुका एग्रीटेक का टारगेट प्राइस भी ब्रोकरेज फर्म ने बढ़ाकर 2 हजार रुपये कर दिया है और इसकी खरीदारी की रेटिंग में कोई बदलाव भी नहीं किया। हालांकि दूसरी तरफ बेयर क्रॉपसाइंस के टारगेट प्राइस में कटौती की। एचएसबीसी ने होल्ड रेटिंग के साथ इसका टारगेट प्राइस अब 6300 रुपये फिक्स किया है। रैलीस पर तो ब्रोकरेज और बुलिश है और इसे फिर से रिड्यूस रेटिंग दी है टारगेट प्राइस 251 रुपये पर फिक्स किया है।
आज क्या है इन शेयरों का रुझान?
एचएसबीसी ने जिन स्टॉक्स के टारगेट प्राइस में बदलाव किया है, उनमें आज 1 फीसदी से कम उतार-चढ़ाव है। फिलहाल यूपीएल 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 613.25 रुपये, पीआई इंडस्ट्रीज 0.20 फीसदी के उछाल के साथ 4517.40 रुपये पर है। धनुका एग्रीटेक 0.25 फीसदी की बढ़त के सात 1688.75 रुपये पर और रैलीस इंडिया के शेयर 0.84 फीसदी की मजबूती के साथ 341.45 रुपये पर है। वहीं दूसरी तरफ बेयर क्रॉपसाइंस 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 6451.05 रुपये पर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।