एयर इंडिया (Air India (AI) को उद्योगपति जेआरडी टाटा (JRD Tata) ने शुरू किया था और इसने 1948 में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरी थी। इसके बाद सन 1953 में एयर कॉर्पोरेशन एक्ट (Air Corporation Act) अस्तित्व में आया और दो एयरलाइंस-एयर इंडिया इंटरनेशनल (Air India International) और इंडियन एयरलाइंस कॉरपोरेशन (Indian Airlines Corporation(IAC), इंडियन एयरलाइंस के अग्रदूत बने। उस समय ये निर्णय किया गया कि एयर इंडिया अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान भरेगी जबकि IAC घरेलू मार्गों पर उड़ान भरेगी।