पेंट कंपनी Akzo Nobel India के शेयरों में आज 9 अक्टूबर को करीब 19 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 11.19 फीसदी की बढ़त के साथ 4353.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 4649 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया। पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 22 फीसदी की तेजी आ चुकी है। दरअसल, शेयरों में इस उछाल की वजह एशियन पेंट्स द्वारा कंपनी के इंडिया एसेट के संभावित अधिग्रहण को लेकर हो रही चर्चा है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 19,827 करोड़ रुपये हो गया है।
