Get App

Akzo Nobel Share Price: इस भाव पर प्रमोटर बेच रही पूरी हिस्सेदारी, खुलासे पर 10% उछल गए शेयर

Akzo Nobel Share Price: जेएसडब्ल्यू पेंट्स (JSW Paints) के एमडी ने कुछ समय पहले कहा था कि एग्जो नोबल (Akzo Nobel) को खरीदने के लिए वह अपना सब कुछ झोंक देंगे। अब एग्जो नोबल के प्रमोटर्स के साथ सौदा हो गया जिसके खुलासे पर एग्जो नोबल के शेयर रॉकेट बन गए। जानिए कि एग्जो नोबल की खरीदारी के लिए किस भाव पर सौदा हुआ है और प्रमोटर कंपनी कितनी हिस्सेदारी बेच रही है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 3:50 PM
Akzo Nobel Share Price: इस भाव पर प्रमोटर बेच रही पूरी हिस्सेदारी, खुलासे पर 10% उछल गए शेयर

Akzo Nobel Share Price: पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी एग्जो नोबल की भारतीय इकाई एग्जो नोबल इंडिया की एक डील ने इसके शेयरों को रॉकेट बना दिया। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इसके प्रमोटर्स ने जेएसडब्ल्यू पेंट्स (JSW Paints) के साथ एक शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया है जिसके खुलासे पर एग्जो नोबल इंडिया के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े। ताबड़तोड़ खरीदारी में इसके शेयर इंट्रा-डे में आज बीएसई पर 10.66% उछलकर ₹3533.00 पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन शेयर अब भी काफी मजबूत स्थिति में हैं। आज बीएसई पर यह 6.68% की बढ़त के साथ ₹3405.80 पर बंद हुआ है।

Akzo Nobel को किस भाव पर खरीद रही JSW Paints?

जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने एग्जो नोबेल इंडिया की डच पैरेंट कंपनी की पूरी 74.76% हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयरों की खरीदारी का सौदा किया है। यह सौदा प्रति शेयर ₹2,762.05 के भाव पर होगा यानी डील ₹9,400 करोड़ की है। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने प्रति शेयर ₹3,417.77 के भाव पर ओपन ऑफर लाने का भी ऐलान किया है। इस साल 23 जनवरी को जेएसडब्ल्यू पेंट्स के एमडी पार्थ जिंदल ने दावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम समिट में सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा था कि एग्जो नोबेल इंडिया के हिस्सेदारी की बिक्री एक शानदार मौका है और वह इसके लिए अपना सब कुछ झोंक देंगे। पार्थ जिंदल ने कहा था कि कोई विकल्प ही नहीं और वे इसे हासिल करने के लिए अपना सब कुछ दे देंगे।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें