Akzo Nobel Share Price: पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी एग्जो नोबल की भारतीय इकाई एग्जो नोबल इंडिया की एक डील ने इसके शेयरों को रॉकेट बना दिया। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इसके प्रमोटर्स ने जेएसडब्ल्यू पेंट्स (JSW Paints) के साथ एक शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया है जिसके खुलासे पर एग्जो नोबल इंडिया के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े। ताबड़तोड़ खरीदारी में इसके शेयर इंट्रा-डे में आज बीएसई पर 10.66% उछलकर ₹3533.00 पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन शेयर अब भी काफी मजबूत स्थिति में हैं। आज बीएसई पर यह 6.68% की बढ़त के साथ ₹3405.80 पर बंद हुआ है।