Amara Raja Shares: Q2 नतीजे के बाद शेयर धड़ाम, निवेश का मौका या बेच दें शेयर?

Amara Raja Shares: सितंबर तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजे पर अमारा राजा के शेयरों की आज भयंकर पिटाई हुई। बिकवाली के दबाव में यह करीब 5 फीसदी टूट गया। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों ही बढ़ा है लेकिन फिर भी यह मार्केट की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। इसी ने शेयरों को झटका दे दिया। हालांकि ब्रोकरेज फर्म नुवामा का इस पर भरोसा बना हुआ है और इसे खरीदारी की रेटिंग दी है

अपडेटेड Nov 05, 2024 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
नुवामा के एनालिस्ट्स के मुताबिक ऑटो और इंडस्ट्रियल बैट्रीज से अमारा राजा के कोर बिजनेस के रेवेन्यू को सपोर्ट मिलेगा और वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 के बीच इसका रेवेन्यू सालाना 9 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) और EBITDA भी 10 फीसदी के सीएजीआर से बढ़ सकता है।

Amara Raja Shares: सितंबर तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजे पर अमारा राजा के शेयरों की आज भयंकर पिटाई हुई। बिकवाली के दबाव में यह करीब 5 फीसदी टूट गया। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों ही बढ़ा है लेकिन फिर भी यह मार्केट की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। इसी ने शेयरों को झटका दे दिया। हालांकि ब्रोकरेज फर्म नुवामा का इस पर भरोसा बना हुआ है और इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। आज BSE पर यह 3.92 फीसदी की गिरावट के साथ 1320.10 रुपये (Amara Raja Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.6 फीसदी फिसलकर 1311.00 रुपये के भाव तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 6 नवंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 622 रुपये पर था और 26 जून 2024 को यह एक साल के हाई 1774.90 रुपये पर था।

कैसी रही Amara Raja की सितंबर तिमाही?

सितंबर तिमाही में अमारा राजा का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6.3 फीसदी उछलकर 240.7 करोड़ रुपये और ऑपरेशनल रेवेन्यू 11.6 फीसदी बढ़कर 3,135.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो EBITDA भी 7.5 बढ़कर 440.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि EBITDA मार्जिन 14.6 फीसदी से फिसलकर 14.1% पर आ गया।


अब आगे क्या है रुझान?

नुवामा के एनालिस्ट्स के मुताबिक ऑटो और इंडस्ट्रियल बैट्रीज से अमारा राजा के कोर बिजनेस के रेवेन्यू को सपोर्ट मिलेगा और वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 के बीच इसका रेवेन्यू सालाना 9 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) और EBITDA भी 10 फीसदी के सीएजीआर से बढ़ सकता है। कंपनी ईवी पर जोर दे रही है और इसके लिए लीथियम आयरन फॉस्फेट्स (LFP)/निकिल मैगनीज कोबाल्ट (NMC) के लिए लीथियम सेल प्लांट्स वित्त वर्ष 2026-2028 में चालू हो सकते हैं। नुवामा के मुताबिक इससे लॉन्ग टर्म में कंपनी के ग्रोथ की गुंजाइश अच्छी दिख रही है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसे 1580 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि Piaggio और Ather Energy के बाद और कंपनियों के साथ लीथियम सेल की सप्लाई के लिए कोई कारोबारी सौदा इसके शेयरों को तगड़ा सपोर्ट देगा।

Top Mutual Funds Schemes: एक साल में 72% गुना रिटर्न, म्यूचुअल फंड्स की ये स्कीमें हैं दमदार

एक साल में 908% रिटर्न, अब L&T का आया दिल, खरीदेगी 21% हिस्सेदारी

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।