BTST/STBT Calls: सोमवार 18 नवंबर को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली नजर आई। ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी गिरावट दिखी। IT इंडेक्स 2% से ज्यादा की गिरावट नजर आई। लेकिन ऑटो और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। वहीं मेटल इंडेक्स में 2% से ज्यादा की तेजी दिखी। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोमवार को इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Ambuja Cements
प्रकाश गाबा ने कल कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए अंबुजा सीमेंट्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 549 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 560 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 546 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
अमित सेठ ने कल को को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए गेल में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 185 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 180 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 188 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का BTST कॉल - JSW Steel
शिल्पा राउत ने कहा कि कल कमाई के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 952 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 980 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 930 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का STBT कॉल - Berger Paints
मानस जायसवाल ने कहा कि कल कमाई के लिए बर्जर पेंट्स के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 480 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 465 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 487 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल - Colgate
राजेश सातपुते ने कहा कि कल कमाई के लिए कोलगेट के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 2754 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2720 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 2850 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल - Bank of Baroda
कविता जैन ने कहा कि कल कमाई के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 242 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 239 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 251 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)