Ambuja Cements Q2 Results: अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स को सितंबर तिमाही में करारा झटका और आज कारोबारी नतीजे आने पर इसका खुलासा हुआ। सितंबर तिमाही में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 फीसदी गिरकर 456 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके मुनाफे को कारोबार को सीमेंट की कमजोर कीमतें और मांग में सुस्ती के चलते झटका लगा। हालांकि शेयरों पर इसका असर नहीं दिख रहा है और BSE पर यह 2.91 फीसदी की बढ़त के साथ 569.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.21 फीसदी उछलकर 582.20 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।