Get App

Ambuja Cements Q2 Results: सितंबर तिमाही में 42% गिरा मुनाफा, फिर भी इस कारण शेयर बने रॉकेट

Ambuja Cements Q2 Results: अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स को सितंबर तिमाही में करारा झटका और आज कारोबारी नतीजे आने पर इसका खुलासा हुआ। सितंबर तिमाही में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 फीसदी गिरकर 456 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि शेयरों पर इसका झटका नहीं दिखा। इसके अलावा कुछ वजहों से इन नतीजों की सालाना आधार पर तुलना नहीं हो सकती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 3:55 PM
Ambuja Cements Q2 Results: सितंबर तिमाही में 42% गिरा मुनाफा, फिर भी इस कारण शेयर बने रॉकेट

Ambuja Cements Q2 Results: अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स को सितंबर तिमाही में करारा झटका और आज कारोबारी नतीजे आने पर इसका खुलासा हुआ। सितंबर तिमाही में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 फीसदी गिरकर 456 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके मुनाफे को कारोबार को सीमेंट की कमजोर कीमतें और मांग में सुस्ती के चलते झटका लगा। हालांकि शेयरों पर इसका असर नहीं दिख रहा है और BSE पर यह 2.91 फीसदी की बढ़त के साथ 569.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.21 फीसदी उछलकर 582.20 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

Ambuja Cements Q2 Results: खास बातें

सीमेंट की कमजोर कीमतें और मांग में सुस्ती के चलते सितंबर तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 फीसदी गिरकर 456 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 1 फीसदी से थोड़ी अधिक की तेजी के साथ 7,516 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं मार्केट का अनुमान था कि सितंबर तिमाही में इसे 510 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 7,171 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इसका EBITDA भी 15 फीसदी गिरकर 1,111 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि ऑपरेटिंग कॉस्ट प्रति टन 4 फीसदी गिरकर 4,497 रुपये पर आ गया। सेल्स वॉल्यूम (क्लिंकर और सीमेंट) सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 1.42 करोड़ टन पर पहुंच गया जो पांच साल में सबसे अधिक है।

अधिग्रहणों से पड़ा अंबुजा सीमेंट्स के नतीजे पर असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें