Credit Cards

Adani Group News: बिहार में Ambuja Cements की धांसू एंट्री, सीमेंट सेक्टर के सबसे बड़े निवेश की पड़ी नींव

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) की बिहार में धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। यह बिहार में सीमेंट सेक्टर का सबसे बड़ा निवेश करने जा रही है। कंपनी ने आज इसका ऐलान किया है। ऐलान के मुताबिक नवादा जिले के वारिसलीगंज में 60 लाख टन सालाना क्षमता की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगाई जाएगी। इस पर करीब 1600 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा

अपडेटेड Aug 03, 2024 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (BIADA) ने अंबुजा सीमेंट्स के वारिसलीगंज सीमेंट यूनिट के लिए 67.90 एकड़ जमीन अलॉट की है जिसके लिए पर्यावरण से जुड़ी क्लियरेंस मिल गई है।

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) की बिहार में धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। यह बिहार में सीमेंट सेक्टर का सबसे बड़ा निवेश करने जा रही है। कंपनी ने आज इसका ऐलान किया है। ऐलान के मुताबिक नवादा जिले के वारिसलीगंज में 60 लाख टन सालाना क्षमता की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगाई जाएगी। इस पर करीब 1600 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। कंपनी के ऐलान के मुताबिक यह प्रोजेक्ट तीन चरणों में पूरा किया जाएगा और पहले चरण में 1100 करोड़ रुपये के निवेश से 24 लाख टन क्षमता तैयार की जाएगी। इसे दिसंबर 2025 तक चालू करने का लक्ष्य है। आगे विस्तार के लिए जमीन का पर्याप्त प्रावधान हो गया है जिसे कम कैपिटल एक्सपेंडिचर में चालू कर लिया जाएगा। यह प्लांट वारिसलीगंज तहसील के मोसामा गांव में है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रखी नींव

बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (BIADA) की तरफ से आयोजित शिलान्यास समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अदाणी ग्रुप का यह निवेश राज्य में ग्रोथ की गुंजाइश और बिहार के लोगों को विकास को बढ़ाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है। इस प्लांट से राज्य को सालाना 250 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलेगा। इसके साथ ही 250 प्रत्यक्ष और 1 हजार अप्रत्यक्ष नौकरियां तैयार होंगी। BIADA ने अंबुजा सीमेंट्स के इस सीमेंट यूनिट के लिए 67.90 एकड़ जमीन अलॉट की है जिसके लिए पर्यावरण से जुड़ी क्लियरेंस मिल गई है। वारिसलीगंज के अलावा अंबुजा सीमेंट्स को BIADA ने महबल, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर में दूसरे सीमेंट यूनिट के लिए 26.60 एकड़ जमीन अलॉट किया है जिसके लिए पर्यावरण से जुड़ा क्लियरेंस लेना अभी बाकी है।


Ambuja Cements के शेयरों की क्या है हालत?

अंबुजा सीमेंट्स के शेयर पिछले साल 1 नवंबर 2023 को एक साल के निचले स्तर 404 रुपये पर थे। इस लेवल से 8 महीने में यह करीब 75 फीसदी उछलकर 2 जुलाई 2024 को 706.85 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और फिलहाल इस लेवल से यह करीब 8 फीसदी डाउनसाइड है। अभी बीएसई पर यह 650.85 रुपये के भाव (2 अगस्त का क्लोजिंग प्राइस) पर है।

Adani Group खरीदेगी एक और सीमेंट कंपनी, अंबुजा सीमेंट्स ने ₹10,422 करोड़ में किया अधिग्रहण का ऐलान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।