CBRE Report : आज बाजार में सरकारी बैंक और रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी चढ़े हैं। रियल्टी सेक्टर पर अमेरिकी रियल्टी फर्म CBRE की खुशनुमा रिपोर्ट ने इस सेक्टर को शेयरों में जोश भर दिया है। रियल्टी शेयरों में आज जोरदार एक्शन है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स आज का टॉप परफॉर्मिंग INDEX है। इसी बीच अमेरिकी रियल्टी फर्म CBRE यानि Coldwell Banker Richard Ellis ने भारतीय रियल्टी सेक्टर पर एक रिपोर्ट निकाली है। रिपोर्ट के मुताबिक चौथी तिमाही में सबसे ज्यादा हाउसिंग डिमांड ग्रोथ प्रीमियम सेगमेंट हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 7 शहरों में लग्जरी घरों की बिक्री सालाना आधार पर 53 फीसदी बढ़ी है। 2024 में घरों की दिल्ली-NCR में दोगुना बिक्री देखने को मिली है।