Top 4 Intraday Stocks: - बाजार में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी 100 अंक सुधरकर 24750 के पार पहुंच गया। सेंसेक्स भी नीचे से 300 अंक संभल गया। निफ्टी बैंक भी 56 हजार के ऊपर आता हुआ नजर आया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने ब्रिटानिया पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि अमित सेठ ने टाटा कंज्यूमर पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए मैरिको पर दांव लगाया। जबकि धर्मेश कांत ने हीरो मोटोकॉर्प पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-