Shipping Corp share price:विनिवेश प्रक्रिया आगे बढ़ने की खबर के बीच आज शिपिंग कॉर्पोरेशन में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगता दिखा। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सरकार मई में शिपिंग कॉर्प के निजीकरण के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित करने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कई वर्षों की देरी के बाद अब सरकार इस पीएसयू कंपनी को बेचना चाहती है। इस खबर के चलते आज इंट्राडे में शिपिंग कॉर्पोरेशन के शेयरों में BSE पर 85.17 रुपए को स्तर पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगता नजर आया।