Get App

विनिवेश प्रक्रिया आगे बढ़ने की खबर के बीच शिपिंग कॉर्पोरेशन में लगा 5 फीसदी का अपर सर्किट

Shipping Corp share price: समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दो सरकारी अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया है कि सरकार मई में शिपिंग कॉर्प के निजीकरण के लिए वित्तीय बोली आमंत्रित करने की योजना बना रही है। सरकार अब इस पीएसयू को कई वर्षों की देरी के बाद जल्दी बेचना चाहती है। मनीकंट्रोल स्वतंत्र रुपए से इस खबर की पुष्टि नहीं कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2023 पर 1:49 PM
विनिवेश प्रक्रिया आगे बढ़ने की खबर के बीच शिपिंग कॉर्पोरेशन में लगा 5 फीसदी का अपर सर्किट
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दो सरकारी अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया है कि सरकार मई में शिपिंग कॉर्प के निजीकरण के लिए वित्तीय बोली आमंत्रित करने की योजना बना रही है

Shipping Corp share price:विनिवेश प्रक्रिया आगे बढ़ने की खबर के बीच आज शिपिंग कॉर्पोरेशन में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगता दिखा। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सरकार मई में शिपिंग कॉर्प के निजीकरण के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित करने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कई वर्षों की देरी के बाद अब सरकार इस पीएसयू कंपनी को बेचना चाहती है। इस खबर के चलते आज इंट्राडे में शिपिंग कॉर्पोरेशन के शेयरों में BSE पर 85.17 रुपए को स्तर पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगता नजर आया।

3 महीने में ये स्टॉक 40 फीसदी टूटा

पिछले 3 महीने में ये स्टॉक 40 फीसदी टूटा है। वहीं, पिछले 3 साल में ये शेयर 107 फीसदी भागा है। फिलहाल 1 बजे के आसपास 84.95 रुपए पर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर लॉक है। स्टॉक का आज का दिन का लो 80.95 रुपए का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 151.40 रुपए का और 52 वीक लो 79.20 रुपए का है। स्टॉक का वॉल्यूम 1393924 शेयरों का है। आज ये स्टॉक 81 रुपए पर खुला था। वहीं, कल इसकी क्लोजिंग 80.95 रुपए पर हुई थी।

मई में शिपिंग कॉर्प के निजीकरण के लिए वित्तीय बोली आमंत्रित करने की योजना 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें