सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर वन में हफ्ते के चौथ कारोबारी दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते निर्मल बंग सिक्योरिटिज के नीरव छेड़ा, Vighnahara Investment Solutions के विभोर वार्ष्णेय और William O'Neil India के पवन जायसवाल के बीच मुकाबला होगा। तीन दिनों की समाप्ति पर NIRAV CHHEDA के सुझाये स्टॉक्स ने 13.81% का रिटर्न दिया। जबकि VIBHOR VARSHNEY के सुझाये स्टॉक्स ने तीन दिनों की समाप्ति पर 27.19% का रिटर्न दिया। वहीं तीन दिनों में PAWAN JAISWAL के सुझाये स्टॉक्स ने 2.82% का निगेटिव रिटर्न दिया । जानते हैं आज इन तीनों एक्सपर्ट्स ने किन स्टॉक्स पर दांव लगाया है।