Get App

शेयर बाजार में सिर्फ 3 दिनों में एक एक्सपर्ट ने कमाया 27.19% का रिटर्न, जानें आज कहां है नजर

Zensar Technologies पर नीरव छेड़ा ने खरीदारी की राय दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 236 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 285 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। वहीं विभोर वार्ष्णेय ने Varroc Engineering पर 280 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उनक कहना है कि इसमें 315 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 02, 2023 पर 1:04 PM
शेयर बाजार में सिर्फ 3 दिनों में एक एक्सपर्ट ने कमाया 27.19% का रिटर्न, जानें आज कहां है नजर
BRITANNIA के शेयर पर William O'Neil India के पवन जायसवाल 4800 रुपये का लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की राय दी है

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर वन में हफ्ते के चौथ कारोबारी दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते निर्मल बंग सिक्योरिटिज के नीरव छेड़ा, Vighnahara Investment Solutions के विभोर वार्ष्णेय और William O'Neil India के पवन जायसवाल के बीच मुकाबला होगा। तीन दिनों की समाप्ति पर NIRAV CHHEDA के सुझाये स्टॉक्स ने 13.81% का रिटर्न दिया। जबकि VIBHOR VARSHNEY के सुझाये स्टॉक्स ने तीन दिनों की समाप्ति पर 27.19% का रिटर्न दिया। वहीं तीन दिनों में PAWAN JAISWAL के सुझाये स्टॉक्स ने 2.82% का निगेटिव रिटर्न दिया । जानते हैं आज इन तीनों एक्सपर्ट्स ने किन स्टॉक्स पर दांव लगाया है।

तीसरे दिन की NIRAV CHHEDA की टॉप कॉल ZENSAR रही जिसने 2% का रिटर्न दिया

तीसरे दिन की VIBHOR VARSHNEY की टॉप कॉल ADANI ENT रही जिसने 5% का रिटर्न दिया

तीसरे दिन की PAWAN JAISWAL की टॉप कॉल IGL रही जिसने 1% का रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें