साल 2024 बाजार के लिए रोलर कोस्टर राइड जैसा था। पहला हाफ फील गुड फैक्टर से भरा था तो दूसरा हाफ फीयर फैक्टर से। FIIs कुछ ऐसे रुठे की कि वो पूरा साल नहीं माने। FIIIs की बेरुखी की सबसे ज्यादा मार पड़ी दिग्गज कंपनियों पर। 2024 में पिछले 10 सालों में जो नहीं हुआ वो इस साल हुआ। कई रिकॉर्ड बने और कई टूटे। निफ्टी के धुरंघरों में किसका दम दिखा और किसका दम निकला आइए जानते हैं।
