मार्केट का मूड कुछ सुधरता दिख रहा है। 16 अप्रैल को मार्केट की क्लोजिंग हरे निशान में हुई। लेकिन, इनवेस्टर्स का डर अब भी दूर नहीं हुआ है। मार्केट की तस्वीर को समझने के लिए मनीकंट्रोल ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के चीफ इनवेस्टमेंट अफसर (पीएमएस एंड एआईएफ इनवेस्टमेंट्स) आनंद शाह से बातचीत की। उन्होंने बताया कि इस मार्केट में इनवेस्टर्स को एकमुश्त निवेश करने की जगह थोड़ा-थोड़ा निवेश करना चाहिए। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने पूरी दुनिया में उथलपुथल मचा दी है। इससे एक तरफ जहां स्टॉक मार्केट्स में गिरावट आई है तो दूसरी तरफ ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ को लेकर चिंता पैदा हुई है। पूरा माहौल अनिश्चित दिख रहा है।
