डेटा सेंटर स्टॉक में 13% की तूफानी तेजी, एक साल का टूटा रिकॉर्ड, सरकार दे सकती है बड़ी राहत

Anant Raj shares: अनंत राज लिमिटेड के शेयरों में आज 15 सितंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13 फीसदी तक उछलकर 604 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह पिछले साल अक्टूबर के बाद से इस शेयर में आई सबसे बड़ी उछाल है। यह तेजी उन मीडिया रिपोर्टों के बाद आई, जिसमें सरकार डेटा सेंटर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के लिए बड़े इनसेंटिव देने पर विचार कर रही है

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 3:23 PM
Story continues below Advertisement
Anant Raj shares: अनंत राज ने जून तिमाही में पंचकुला के पास अपना दूसरा डेटा सेंटर शुरू किया (AI Generated Photo)

Anant Raj shares: अनंत राज लिमिटेड (Anant Raj Ltd) के शेयरों में आज 15 सितंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13 फीसदी तक उछलकर 604 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह पिछले साल अक्टूबर के बाद से इस शेयर में आई सबसे बड़ी उछाल है। यह तेजी उन मीडिया रिपोर्टों के बाद आई, जिसमें सरकार डेटा सेंटर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के लिए बड़े इनसेंटिव देने पर विचार कर रही है।

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट देने का प्रस्ताव रख सकती है, बशर्ते वे क्षमता बढ़ाने, पावर यूसेज एफिशिएंसी और नए रोजगार पैदा करने जैसे लक्ष्यों को पूरा करें।

रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार राज्यों से डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए औद्योगिक गलियारों, आईटी हब या मैन्युफैक्चरिंग वाली जगहों के पास जमीन उपलब्ध कराने के लिए अपील कर सकती है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विदेशी कंपनियों को, जो भारतीय कंपनियों से कम-से-कम 100 मेगावॉट डेटा सेंटर क्षमता ऑपरेट या लीज पर लेती हैं, उन्हें परमानेंट एस्टैब्लिशमेंट स्टेटस देने का प्रस्ताव है।


हालांकि, मनीकंट्रोल इन खबरों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है।

कंपनी की योजना और क्षमता

अनंत राज ने जून तिमाही में पंचकुला के पास अपना दूसरा डेटा सेंटर शुरू किया, जिसकी क्षमता 7 मेगावॉट आईटी लोड है। कंपनी का लक्ष्य 2031 तक 307 मेगावॉट डेटा सेंटर क्षमता चालू करने का है। कंपनी का कहना है कि डेटा सेंटर बिजनेस लंबे समय तक क्लाइंट एंगेजमेंट के जरिए स्थिर और दोहराई जाने वाली अर्निंग सुनिश्चित करता है और इसमें रेवेन्यू की अपार संभावनाएं हैं।

शेयर का प्रदर्शन

दोपहर 2.45 बजे के करीब, अंनज राज के शेयर 12.16 फीसदी की तेजी के साथ 598.15 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि यह शेयर अपने 947.3 रुपये के 52-वीक हाई से अभी भी काफी नीचे है। पिछले एक महीने में इस शेयर में लगभग 10% की तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें- Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर 6% उछले, AGR विवाद से जुड़ी याचिका पर आई बड़ी खबर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 15, 2025 3:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।