Get App

अगले हफ्ते ये 4 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

Indian Bank पर Arihant Capital की कविता जैन ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते कमाई के लिए Indian Bank के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 580 से 590 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 569 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 560 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 26, 2025 पर 11:27 AM
अगले हफ्ते ये 4 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई
NCC पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बिकवाली कॉल देते हुए कहा कि इसमें 205 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls for Monday : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में काफी प्रेशर देखने को मिला। भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 589 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 207 प्वाइंट फिसल कर बंद हुआ। शुक्रवार को सबसे ज्यादा गिरावट मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में रही। जबकि IT को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स के हाल खराब रहे। निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट नजर आई। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का STBT कॉल - NCC Limited

मानस जायसवाल ने अगले हफ्ते कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए एनसीसी लिमिटेड में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 212 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 205 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 216.50 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का STBT कॉल - Biocon

राजेश सातपुते ने अगले हफ्ते कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए बायोकॉन में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 312 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 290 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 320 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें