Angel One Q2 Results: ब्रोकिंग कंपनी एंजेल वन ने आज 14 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही में मजबूत आंकड़े जारी किए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1514.7 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। इसके अलावा, सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 39 फीसदी बढ़कर 423 करोड़ रुपये हो गया। एंजल वन के शेयरों में आज मजबूती देखी गई और इंट्राडे में यह करीब 5 फीसदी तक बढ़ गया। यह स्टॉक आज BSE पर 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 2721.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
