Angel One Shares: ब्रोकिंग फर्म एंजल वन के शेयर मंगलवार 1 अक्टूबर को 7 फीसदी से अधिक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि ब्रोकिंग फर्म ने एक दिन पहले कैश और इक्विटी ट्रांजैक्शन के लिए अपने ब्रोकरेज फीस में बदलाव किया है। इसके तहत कंपनी अब हर ऑर्डर पर 20 रुपये या 0.1% + जीएसटी में जो भी कम हो, वह ब्रोकरेज फीस के तौर पर लेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि हर ट्रांजैक्शन पर न्यूनतम 2 रुपये ब्रोकरेज लगाया जाएगा। एंजल वन दूसरे डिस्काउंट ब्रोकरेज की तुलना में सबसे कम ब्रोकरेज दर और बाकी फीस ऑफर कर रहा था। हालांकि, एंजल वन कैश डिलीवरी ट्रांजैक्शन पर कोई भी ब्रोकरेज फीस नहीं वसूल करेगा।