Get App

Apar Industries के शेयरों में आज 18% की दमदार रैली, दो दिन में 42% चढ़ चुका है स्टॉक, क्या है वजह?

Apar Industries के शेयरों में पिछले 2 दिनों में ही 42 फीसदी की जबरदस्त रैली आई है। स्टॉक ने अपने पिछले हाई 1,864 (5 जनवरी 2023) को भी पार कर लिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 59 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक साल में इसमें 179 फीसदी की तेजी आई है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Feb 01, 2023 पर 7:13 PM
Apar Industries के शेयरों में आज 18% की दमदार रैली, दो दिन में 42% चढ़ चुका है स्टॉक, क्या है वजह?
Apar Industries के शेयरों में आज 15 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली

Apar Industries के शेयरों में आज 15 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली और यह स्टॉक 1950 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्रा-डे में यह स्टॉक एक समय पर 18 फीसदी की तेजी के साथ 1999.90 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। दरअसल, कंपनी के दिसंबर तिमाही में नतीजे शानदार रहे हैं। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में Apar Industries का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) सालाना आधार पर 210 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान, कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस मजबूत रहा। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखने को मिल रही है।

दो दिनों में 42 फीसदी चढ़ा शेयर

Apar Industries के शेयरों में पिछले 2 दिनों में ही 42 फीसदी की जबरदस्त रैली आई है। स्टॉक ने अपने पिछले हाई 1,864 (5 जनवरी 2023) को भी पार कर लिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 59 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक साल में इसमें 179 फीसदी की तेजी आई है।

कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें