Apar Industries के शेयरों में आज 15 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली और यह स्टॉक 1950 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्रा-डे में यह स्टॉक एक समय पर 18 फीसदी की तेजी के साथ 1999.90 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। दरअसल, कंपनी के दिसंबर तिमाही में नतीजे शानदार रहे हैं। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में Apar Industries का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) सालाना आधार पर 210 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान, कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस मजबूत रहा। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखने को मिल रही है।